Advertisement

दहन के लिए आकार ले रहा 101 फीट का दशानन

महाअष्टमी पर दशहरा मैदान पर खड़ा होगा पुतल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। विजयादशमी पर्व 12अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां शहर में शुरू हो चुकी हंै। दशहरा मैदान पर दहन के लिए दशानन के पुतले को आकार दिया जा रहा है। 101फीट का यह पुतला अभी अलग-अलग हिस्सों में बंटा है जिसे शास्त्रीनगर के ५ कलाकार दिन-रात मेहनत कर बना रहे हैं। इस बार खास बात यह है कि रावण का पुतला अट्टाहास करता नजर आएगा।

 

दशहरा मैदान पर पुतला बना रहे कलाकार ओमप्रकाश कहार, जितेंद्र कहार, राज कहार, कान्हा और बंटी बंगाली का कहना है कि 6 दिन पहले इसे बनाने की शुरुआत की थी। तीन-चार दिनों में इसे तैयार कर खड़ा कर दिया जाएगा। पुतले को अलग-अलग हिस्सों में बनाया जा रहा है। इसमें से अधिकांश हिस्से बन चुके हैं, शेष तैयार हो रहे हैं।

Advertisement

ग्वालियर और देवास के कलाकार करेंगे आतिशबाजी

स्व. राधा लाला अमरनाथ स्मृति दशहरा उत्सव का यह 61वां वर्ष है। आयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि पुतला दहन से पहले आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठेगा। ग्वालियर और देवास के कलाकार आकर्षक आतिशबाजी का नजारा पेश करेंगे।

Advertisement

Related Articles