103 टेबल पर काउंटिग के साथ 48 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

By AV News 2

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लोकसभा चुनाव के तहत उज्जैन कि सातों विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। काउंटिग के लिए कुल 103 टेबल लगाई जाएगी। पूरी प्रक्रिया पर 48 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी जाएगी। लोकसभा निर्वाचन के तहत मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।

कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया का ड्राई रन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आज मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सिंह ने ईवीएम मशीन की आवाजाही में कार्य कर रहे हैं अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने गर्म हवा से बचने के लिए मतदान कक्षों मे खिड़कियों पर पर्दे लगाने के निर्देश दिए। पोस्टल बैलेट की गणना में कार्यरत अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।DPK Jewellers

इस तरह रहेगी टेबलों की व्यवस्था

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 103 टेबलें लगाई गई है। इनमें से 98 टेबलों पर ईव्हीएम गणना,1 पर ईटीपीबीएस गणना तथा 4 पर पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा खंड के ईव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है।

ईव्हीएम की सतत मॉनिटरिंंग

मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभाओं खंडों के मतगणना हॉल की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए कुल 48 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। सभी विधानसभाओं खंडों की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया हैं।

मतगणना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था

उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह कवचे ने बताया कि मतगणना स्थल के नजदीक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। सभी विधानसभा खंडो के मतगणना अभिकर्ता अभिकर्ता प्रवेश पत्रों के साथ विधानसभा वार दर्शाये प्रवेश द्वारों से प्रवेश करेंगे। मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर इंडियन ओवरसीज बैंक एटीएम वाले गेट से प्रवेश करेंगे। बिना पास के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा।

Share This Article