Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटी108 कुंडीय महायज्ञ में डाली आहुतियां…

108 कुंडीय महायज्ञ में डाली आहुतियां…

उज्जैन। शक्तिधाम पीठ नृसिंह घाट पर 108 कुंडीय महायज्ञ सोमवार से प्रारंभ हुआ। महायज्ञ में समाजजनों द्वारा आहूतियां डाली गई।

इस दौरान संस्थापक आचार्य जगदीशगुरू महाराज, यज्ञ संयोजक किशोरी लाल मेवाड़ा, राजेश पांचाल, अरविंद मेवाड़ा, उमेश पांचाल, रमेश सोलंकी, पुरुषोत्तम पांचाल, जगदीश पांचाल, वासुदेव, विशाल पांचाल, हेमंत पांचाल, अनिल पांचाल, दुर्गेश पांचाल सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने आहूतियां डाली। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति निर्माण करने वाले मूर्तिकार अनिल सुतार का सम्मान किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर