100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले जिले के 1114 शिक्षकों का किया सम्मान

शिक्षक सम्मान… भोपाल के मुख्य समारोह का लाइव देखा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उज्जैन। जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले 1114 शिक्षकों का सम्मान समारोह शुक्रवार करीब ११ बजे कालिदास अकादमी में प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम मेें पहले भोपाल के मुख्य सम्मान समारोह का लाइव देखा गया।
कार्यक्रम में जिले के ऐसे 1114 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहतर योगदान दिया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उत्तरीय दिया गया।
कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आयोजित किया है। कार्यक्रम में शिक्षकों को बाल यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) पर भी एक विशेष जागरूकता सत्र रखा गया। जिसमें शिक्षकों को एक्सपर्ट ने समझाया कि पॉक्सो अपराध से ग्रसित बच्चे को कैसे पहचाने और उससे कैसे बातचीत करें जिससे वो अपनी समस्या खुलकर शिक्षक को बता सकें और उस बच्चे की कानूनन मदद की जा सके। पॉक्सो एक्ट के प्रमुख प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और शिक्षकों की जिम्मेदारी के बारे में समझाया गया।
नगर निगम ने मोतीनगर में किया सम्मान
शिक्षक दिवस पर नगर निगम ने शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार सुबह इंदौर रोड के बाबा साहेब नातू सामुदायिक भवन मोतीनगर इंदौर रोड पर आयोजित किया। सुबह करीब १२ बजे बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष शिवानी कुंवर अतिथि थे।