एक माह में गुम-चोरी 114 मोबाइल पुलिस ने लौटाए तो चेहरे पर खिल उठी मुस्कान

अभियान के तहत सवारियों पर था पुलिस का फोकस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक माह के दौरान गुम एवं चोरी हुए 114 मोबाइल जब पुलिस ने उनके असली मालिकों को लौटाए तो मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज रिपोट्र्स के आधार पर विशेष अभियान शुरू किया था जिसके तहत पुलिस का फोकस भगवान महाकाल की सवारी पर था।
दरअसल, देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल की सवारी में आते हैं। पिछली चार सवारियों में भीड़ का दबाव होने से कई श्रद्धालुओं के फोन गिरने और चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। लगातार हो रही घटनाओं और अपनी किरकिरी होती देख पुलिस पर भी दबाव बढ़ गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक माह में गुम व चोरी हुए ११४ मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए।
किस थाने ने क्या कार्रवाई की
थाना महाकाल:- चौथी सवारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ में गिरने वाले मोबाइलों को एकत्रित किया। अलग-अलग जगह से मिले कुल 25 मोबाइल कागजी कार्रवाई कर उनके मालिकों को लौटाए गए।
थाना देवासगेट:- देवासगेट पुलिस ने सेंट्रल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की सहायता से १७ मोबाइल ट्रेस किए। इसके बाद उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया।
थाना जीवाजीगंज:- पिछले कुछ समय में चोरी गए मोबाइलों की जांच एवं गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया। इसमेें ३9 मोबाइल चोरी की घटनाओं से संबंधित पाए गए जिन्हें पुलिस टीम ने रिकवर कर लौटाया।
जिले के थाने:- उज्जैन जिले के अन्य थानों द्वारा भी विभिन्न स्थानों से गुम या चोरी हुए मोबाइलों की पहचान कर कार्रवाई की गई। इस संयुक्त अभियान में कुल 114 मोबाइल ढूंढ निकालकर लौटाए गए।
मोबाइल चोरी हो तो दर्ज करवाएं रिपोर्ट : पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उनके मोबाइल गुम या चोरी होते हैं तो संबंधित थाने में रिपोर्ट करवाएं या सीईआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करें ताकि उसे ट्रेस कर तुरंत बरामद किया जा सके।