11वीं की स्टूडेंट ने जहर खाकर की आत्महत्या
उज्जैन। 11 वीं की छात्रा ने पढ़ाई के टेंशन में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। कशिश पिता तस्लीम खान 17 वर्ष निवासी दुपाहेड़ा 11 वीं की छात्रा थी। कल दोपहर उसने जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर उज्जैन के प्रायवेट अस्पताल पहुंचे जहां देर रात कशिश की मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि कशिश की परीक्षा अभी शुरू नहीं हुई है।
सहेली की शादी में आई महिला का मंगलसूत्र चोरी
उज्जैन। इंदौर में रहने वाली महिला पिछले माह सहेली की शादी में शामिल होने उज्जैन आई थी। दो दिन रुकने के बाद वापस लौटी तो बैग में सोने का मंगलसूत्र नहीं मिला।
वह एक माह बाद चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंची। पुलिस ने बताया कि कल्पना पति युवराज निवासी बंगाली चौराहा इंदौर नौकरी करती है। वह 16 फरवरी को सहेली ज्योति चौधरी की शादी में शामिल होने चौधरी धर्मशाला आई थी।
दो दिन रुकने के बाद 18 फरवरी को घर लौटी। बैग में रखा पर्स देखा जिसमें रखा 25 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र नहीं था। उसने कल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।