इंदौर में 5वीं मंजिल से कूदा 11वीं का स्टूडेंट

By AV NEWS 1

इंदौर के एबी रोड स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स की एक बिल्डिंग से 11वीं के स्टूडेंट ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्र विनायक मिश्रा सुबह योगा करने छत पर गया था।

करीब 7 बजे 5वीं मंजिल से तरीके से कूद गया। पुलिस को उसके रूम से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कई बार सॉरी लिखा है। एमआईजी पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र किस बात से परेशान था इसका खुलासा नहीं हुआ है।

अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में उसने लिखा कि ईश्वर के लिए आप सभी मुझे माफ कर दीजिए। मौत एक सच्चाई है, जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा और आगे भी बढ़ना होगा। सभी का जीवन उज्ज्वल हो, सेहत ही संपत्ति है। मैं सामान्य बच्चा नहीं हूं। आई एम कमिंग सून…। बताया गया कि छात्र डिप्रेशन में था और अपने रूममेट्स से बार-बार कह रहा था कि गणेशजी चले गए, वो भी चला जाएगा।

Share This Article