12 साल की लडक़ी से गैंगरेप का प्रयास

महिलाओं के आने पर छोडक़र भाग गए आरोपी… केस दर्ज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। तेजाजी नगर में 12 साल की नाबालिग बच्ची से चार नाबालिगों ने गैंगरेप की कोशिश की। आरोपी उसे मुंह और पैर दबाकर पंचायत भवन के यहां ले गए। लेकिन रास्ते से कुछ महिलाओं के आने पर लडक़ी ने शोर मचा दिया। जिस पर लडक़े वहां से भाग गए। लडक़ी अपने घर पहुंची और माता-पिता को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और चारों नाबालिग लडक़ों पर पॉस्को एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर कराई। छठी क्लास में पढऩे वाली 12 साल की लडक़ी अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंची। उसकी शिकायत पर इलाके में रहने वाले अखिल, रोहित, धर्मेंद्र और सूरज के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीडि़ता ने बताया कि 27 सिंतबर की रात में अपनी सहेली के साथ गरबे खेलने गई थी। रात करीब 11 बजे के लगभग हम दोनों अकेले वापस आ रही थीं। इसी दौरान सहेली रास्ते में घर चली गई। पंचायत भवन के यहां से जब पीडि़ता अकेले गुजर रहीं थी तो आरोपियों ने उसे देखा। इस दौरान अखिल के परिचित होने के चलते आवाज देने पर रुक गई। तब चारों उसके पास पहुंचे और हाथ और मुंह दबाकर उसे पंचायत भवन की तरफ लेकर चले गए। यहां पर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
इस दौरान रास्ते से कुछ महिलाओं के गुजरने की आवाज आई। तब लडक़ी ने शोर मचा दिया। इस दौरान आरोपी उसे छोडक़र वहां से भाग गए। रात में घबराई हुई पीडि़ता घर पहुंची और मां को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद दूसरे दिन लडक़ी की मां ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। परिवार थाने पहुंचा और पुलिस को मामले में सूचित किया। पुलिस ने इस मामले में कुछ लडक़ों को हिरासत में लिया है।