Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचार12th के स्टूडेंट ने जहर खाकर की आत्महत्या

12th के स्टूडेंट ने जहर खाकर की आत्महत्या

12वीं के स्टूडेंट ने जहर खाकर की आत्महत्या

अक्षरविश्व\उज्जैन। भैंसोला में रहने वाले 12 वीं के छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जय सिरवी पिता दिनेश सिरवी 17 वर्ष निवासी भैंसोला बदनावर 12 वीं का छात्र था।

बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद उसने घर में जहर खा लिया। परिजनों ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात जय की मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि जय इकलौता पुत्र था।

सुबह 5 बजे जयसिंहपुरा रेलवे फाटक से टकराई ऑटो

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग का फ ाटक लगा होने पर यहां खडी़ आटो में पीछे से इंदौर के कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो गेट से टकरा गया। आरपीएफ ने कार चालक पर केस दर्ज किया है। जयसिंहपुरा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन गुजरने के कारण फ ाटक के पास आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1861 खड़ी थी।

इसी दौरान पीछे से कार लेकर आये नितेश झा पिता किशोरकांत झा निवासी बाणगंगा इंदौर ने खडी आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो के कांच फू ट गये और गेट से टकरा गई। रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त होने पर गेटमेन ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। पुलिस ने कार व आटो को थाने में खड़ा कराने के बाद नितेश झा के खिलाफ केस दर्ज किया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर