12th की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ढाई पेज के सुसाइड नोट में 4 लोगों द्वारा प्रताडि़त करने की बात लिखी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के केशव नगर में रहने वाली 12 वीं की छात्रा ने अपने मकान की दूसरी मंजिल पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह नींद से जागे उसके पिता ने बेटी को फंदे पर लटके देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा द्वारा लिखा गया ढाई पेज का सुसाइड नोट बरामद कर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।

गुलनाज शाह पिता नासिर 18 वर्ष निवासी केशव नगर नीलगंगा के पिता सुबह 7.45 बजे नींद से जागे और दूसरी मंजिल स्थित कमरे में पहुंचे जहां उन्होंने देखा गुलनाज फांसी के फंदे पर लटकी थी। शोर मचाकर उन्होंने अन्य परिजनों को बुलाया और नीलगंगा थाने पर इसकी सूचना दी। नासिर शाह ने बताया कि गुलनाज 12 वीं कक्षा की छात्रा थी।
उसकी 21 अप्रैल को समीर पिता सलीम शाह निवासी देवास से सगाई की थी।पिछले कुछ दिनों से समीर, परवीन, अमरीन और सलीम शाह बेटी के बारे में अफवाह फैलाकर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। नासिर ने बताया कि समीर से सगाई तोडऩे के बाद वह रिश्तेदारों से कह रहा था कि गुलनाज मेरे साथ 3 दिन तक रही थी।
इसी से परेशान होकर वह टेंशन में रहने लगी थी। रात में सभी लोग सो रहे थे। गुलनाज ने कब फांसी लगाई इसकी जानकारी किसी को नहीं। गुलनाज के भाई रेहान ने बताया कि परवीन बड़ी अम्मी है और वह साथ में रहती है, लेकिन गुलनाज की फांसी लगाने की बात सुनकर वह घर से कहीं चली गई है। नासिर ने बताया कि गुलनाज ने आत्महत्या के पूर्व ढाई पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें समीर, परवीन, अमरीन और सलीम शाह के नाम हैं जिसे पुलिस को सौंपा गया है।








