19 लाख की 13 महंगी बाइक जब्त

जीवाजीगंज पुलिस ने किया वाहनों के फर्जी फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

24 वाहनों का फर्जी तरीके से करवाया फाइनेंस, वाहन खरीदने वालों को भी पुलिस ने बनाया आरोपी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जीवाजीगंज पुलिस ने शुक्रवार को वाहनों के फर्जी फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 लाख रुपए की 13 महंगी बाइक जब्त की है। नागदा के चारों युवकों ने फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को शामिल कर गिरोह बनाया और फिर वाहनों के फर्जी फाइनेंस करवाकर सस्ती कीमत पर उन्हें बेचकर फाइनेंस कंपनी और बैंक को चूना लगाया।

खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जीवाजीगंज थाने में 18 जुलाई को फरियादी आवेश पिता अय्यूब खान निवासी ढाबा रोड ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि जावेद उर्फ गोलू पिता जमील खान निवासी नागदा ने विक्रय पत्र लिखकर बाइक क्रमांक एमपी 13 जेडएन 6535 उसे बेची थी। दो दिन बाद ही 13 जुलाई की रात अज्ञात बदमाश ने बाइक चोरी कर ली थी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस को पता चला कि जावेद खान और उसके साथी इमरान उर्फ लालू पिता असलम खान, जीशान पिता अनवर खान और मोंटू पिता वीरेंद्र रघुवंशी सभी निवासी नागदा इसमें मिले हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में फरियादी आवेश खान को बेची गई बाइक आरोपी जीशान के पिता अनवर खान की मौत के करीब 4 साल बाद उनके नाम से फर्जी तरीके से फाइनेंस करवाकर बेची थी। इसके अलावा आरोपियों ने महिदपुर के हिंदूजा लिलेंट फाइनेंस के एजेंट कपिल राठौर, रतलाम के आईडीएफसी फाइनेंस के एजेंट अक्षय, एसडीएफसी बैंक के एजेंट महेंद्र और बडऩगर के एसडीएफसी फाइनेंस के एजेंट विनोद के साथ मिलकर कई बाइक कंपनियों के शोरूम से शराबी एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रुपए का लालच देकर उनके दस्तावेजों से 34 वाहन फाइनेंस करवाए और उन्हें औने-पौने दाम पर बेच दिया।

4 युवकों का गिरोह

जीवाजीगंज पुलिस ने 34 में से 13 बाइक जब्त की है जिनकी कीमत करीब 19 लाख रुपए है। पुलिस ने वाहन खरीदने वाले फैजान पिता फिरोज अहमद निवासी एटलस चौराहा, मोइज वजीही पिता मंसूर अली निवासी जन्मेजय मार्ग, नागदा, जावेद पिता अकरम बैग निवासी जांसापुरा और नीलेश पिता महेश कुमार वर्मा निवासी टगर मोहल्ला, भवानी मंडी, राजस्थान को भी आरोपी बनाया है। इन्होंने वाहन के रजिस्टर्ड ऑनर के बिना और बगैर किसी वैध लिखा-पड़ी के सस्ते कीमत पर वाहन खरीदे।

दो आरोपियों को जेल भेजा, दो रिमांड पर
जीवाजीगंज पुलिस ने आरोपी इमरान खान और मोंटू रघुवंशी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि जीशान और जावेद खान रिमांड पर हैं जिनसे अन्य वाहनों की बरामदगी की जा रही है।

Related Articles

close