14 थानों की पुलिस ने 50 लोगों को किया गिरफ्तार
50 लाख की चोरी के बाद जागी पुलिस, अभियान चलाया
उज्जैन। शहर के 14 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया। खास बात यह कि शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद पिछले दिनों उर्दूपुरा में हुई 50 लाख की चोरी के बाद पुलिस जागी और बदमाशों की धरपकड़ शुरू की है।
फरवरी माह में शहर में एक दर्जन से अधिक घरों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वारदातें हुईं जिनमें पुलिस ने एक भी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया वहीं तीन दिन पहले उर्दूपुरा स्थित ज्वेलरी दुकान के ताले तोड़कर बदमाशों ने 50 लाख के आभूषण चोरी कर लिये। तब पुलिस नींद से जागी और सायबर, क्राइम स्क्वाड सहित अन्य टीमों को चोरों की तलाश में लगाया वहीं 14 थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले और अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ शुरू की गई।
किस थाने में कितने बदमाश
माधव नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते हुए 3, देवासगेट पुलिस ने 5, नागझिरी पुलिस ने 4, नानाखेड़ा पुलिस ने 3, महाकाल पुलिस ने 5, नीलगंगा पुलिस ने 2, खाराकुआं और कोतवाली पुलिस ने 2-2, चिमनगंज पुलिस ने 5, जीवाजीगंज ने 5, भेरूगढ़ पुलिस ने 4, पंवासा पुलिस ने 4, चिंतामण पुलिस ने 4 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ा है, इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार किया।
नशा मुक्ति के लिये अभियान चलाया: पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के तहत हर माह अभियान चलाया जाता है उसी के अंतर्गत कल सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को धारा 36 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।