Advertisement

MP के 14 आईपीएस अफसर के हुए तबादले, उमेश जोगा बने परिवहन आयुक्त

भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। प्रदेश के 14 आईपीएस अफसर के तबादले हुए है। जारी सूची में संजय कुमार भोपाल पुलिस कमिश्नर बने हैं। हरिनारायण चारी मिश्र की जगह वे पुलिस कमिश्नर होंगे। इसी तरह संजय तिवारी को भोपाल जोन आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। चैत्रा एन शहडोल जोन की ललित शाक्यवार बालाघाट जोन के आईजी बनीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उमेश जोगा परिवहन विभाग में आयुक्त होंगे

पंकज कुमार श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी सीआईडी सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है। अनंत कुमार सिंह के प्रतिनियुक्ति से लौटने पर स्पेशल डीजी हाउसिंग कॉरपोरेशन प्रबंध संचालक बनाया गया है। केपी वेंकटेश्वर राव को नारकोटिक से तकनीकी सेवा में भेजा। उमेश जोगा को उज्जैन से परिवहन विभाग में आयुक्त बनाया है। डी श्रीनिवास वर्मा एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी, विवेक कुमार शर्मा PTRI में एजीडी बने हैं।

Advertisement

अभय कुमार सिंह आईजी भोपाल को पुलिस मुख्यालय में योजना विभाग भेजे गए। भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को SCRB में आईजी बनाया है। संजय कुमार बालाघाट से भोपाल आयुक्त बने। संजय तिवारी को पुलिस महानिदेशक भोपाल देहात और ललित शाक्यवार शिकायत मानवाधिकार से बालाघाट में आईजी बने हैं।

Advertisement

Related Articles