डीपीआर तैयार, जल्द सरकार को भेजने की तैयारी
12880 वर्गमीटर जमीन पर मॉल लेगा आकार
300 करोड़ की लागत आने का अनुमान।
60 करोड़ रुपए की एफडी यूडीए कराएगा ताकि मेंटेनेंस हो सके।
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन मध्यप्रदेश में एकमात्र उज्जैन में बनने वाले यूनिटी मॉल का भूमिपूजन 15 अगस्त से पहले कर दिया जाएगा। इसकी डीपीआर भी तैयार हो गई है। जल्द ही इसे राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने इसका काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।
महाकाल मंदिर के पास होटल इंपीरियल और होटल मित्तल एवेन्यू के बीच खाली पड़ी करीब 5 एकड़ जमीन पर यूनिटी मॉल बनाने की योजना है। यूडीए ने इंदौर के एक आर्किटेक्ट से इसकी प्रस्तावित डिजाइन तैयार करा ली है। यह अत्याधुनिक भवन होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ का बजट देने की घोषणा की थी लेकिन यह अब 300 करोड़ रुपयों के आसपास बनकर तैयार होगा।
प्राधिकरण प्रशासन 15 अगस्त से पहले ही भूमिपूजन की तैयारी में जुट गया है। इसकी विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) भी लगभग तैयार हो गई है। इसमें प्रवेश द्वार पर अशोक स्तंभ होगा और कलात्मक सतंभों से सुंदर रूप दिया जाएगा। राज्य सरकार को डीपीआर जल्द भेज दी जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। केंद्र की स्वीकृति के बाद इसका काम शुरू हो सकेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश भी इस प्रोजेक्ट को देख चुके हैं। इस कारण अब ज्यादा अड़चन आने के आसार नहीं है।
उज्जैन में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
- यूनिटी मॉल खुलने से उज्जैन में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।
- मॉल के सामने ही महाकाल मंदिर प्रबंध समिति भक्त निवास बनाने की तैयारी कर रही।
- जहां मॉल बनेगा, वह मार्ग फोरलेन है और महाकाल मंदिर जाने का प्रमुख है।
- मध्यप्रदेश का एकमात्र मॉल होने से उज्जैन के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा।
डीपीआर तैयार, शहर का गौरव होगा
यूनिटी मॉल की डीपीआर तैयार हो गई है। इसे जल्द ही नगरीय प्रशासन विभाग को भेजेंगे। अगस्त में भूमिपूजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 15 अगस्त से पहले ही भूमिपूजन कर देंगे ताकि काम जल्द शुरू हो सके। यह प्रोजेक्ट उज्जैन ही नहीं पूरे प्रदेश का गौरव होगा।
श्याम बंसल, अध्यक्ष यूडीए