Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचार15 दिन… 8 थाना क्षेत्र से 20 वाहन चोरी

15 दिन… 8 थाना क्षेत्र से 20 वाहन चोरी

एक दर्जन चोरी और लूट में भी पुलिस के खाली हाथ

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। पिछले 15 दिनों में शहर के 8 थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी के 20 केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा बड़ी चोरी और लूट के मामलों में पुलिस अब तक खाली हाथ है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि शहर में न तो रात्रि गश्त ठीक से हो रही है और न ही वाहन चोरों को पुलिस का कोई खौफ है।

यह हैं चोरी की बड़ी वारदातें:

शहर के विभिन्न क्षेत्रों और कालोनियों में प्रतिदिन चोरी की वारदातें हो रही हैं जिनमें बड़ी वारदातों में 7 फरवरी को माधव नगर थाने में वैभव जैन निवासी कमला नेहरू मार्ग ने सोने चांदी के जेवर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद चोरों ने भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला फंटा स्थित आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों के सामान, मोबाइल आदि पर हाथ साफ किया था।

इस मामले में भेरूगढ़ पुलिस ने ओम चौधरी पिता कन्हैयालाल निवासी सोड़ंग की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। संजय पिता रमेश शर्मा निवासी दानीगेट के कार्तिक चौक स्थित घर के ताले तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के जेवर, एलईडी टीवी आदि चोरी किये जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज हुई। योगेन्द्र कुमार निवासी महेश विहार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी के सिक्के, बाजूबंद आदि सामान चोरी किया और मालती पंवार निवासी मोतीबाग कालोनी के घर के ताले तोड़कर चोरों ने सोने चांदी के आभूषण चोरी किये। उक्त दोनों मामलों में नानाखेड़ा पुलिस ने केस दर्ज किया था।

इन थानों में दर्ज हुए वाहन चोरी के केस

15 दिनों में शहर के माधवनगर थाने में वाहन चोरी के 6, नानाखेड़ा थाने में 3, खाराकुआं में 1, चिमनगंज थाने में 5, महाकाल में 2 और जीवाजीगंज, कोतवाली व पंवासा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी का 1 केस दर्ज हुआ है। उक्त सभी वाहन अस्पताल, मैरिज गार्डन और घर के बाहर से चोरी हुए हैं। इनमें से एक भी वाहन का आज तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

वीआईपी ड्यूटी, भीड़ प्रबंधन में लगी पुलिस

शहर में हो रही चोरी और लूट की वारदातों के मामलों में अफसरों का कहना है कि वीआईपी ड्यूटी और फरवरी माह में पर्वों के दौरान महाकालेश्वर मंदिर व अन्य स्थानों पर भीड़ प्रबंधन के लिये थानों का फोर्स लेकर ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि पुलिस द्वारा सभी मामलों की जांच की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर