मध्य प्रदेश में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर

By AV NEWS

भोपाल. मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है.गृह विभाग ने 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी राकेश गुप्ता को खेल एवं युवा कल्याण, मध्य प्रदेश के संचालक के की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तो वहीं कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त संगठन भोपाल के प्रमुख बनाए गए जयदीप प्रसाद को वहां से वापस बुला लिया गया है. मालूम हो कि जयदीप ने ही भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी.

आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार को पुलिस महानिदेशक प्रशासन के रूप में भोपाल में नई जिम्मेदारी दी गई है. तो वहीं आईपीएस सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) की जिम्मेदारी मिली है. संचालक खेल एवं कल्याण मध्य प्रदेश रवि कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है.

Share This Article