हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा, 15 की मौत

बिलासपुर में दिनभर हुई बारिश के कारण हादसा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक यात्री बस पर पहाड़ से मलबा गिर गया। इस हादसे में 15 मौतें हो गईं। बस में दबे दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक बच्चा अभी लापता है। एनडीआरएफ टीम ने आज सुबह ६.४० बजे लापता बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने बताया कि मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 लड़के शामिल हैं, जबकि दो बच्चे घायल (एक लड़का और एक लड़की) हैं।
मृतकों के शवों का आज सुबह 7 बजे बरठी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। बिलासपुर समेत हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार सुबह से बरसात हो रही है। इसी वजह से शाम 6:25 बजे बरठी के पास भलू में अचानक मलबा बस पर आ गिरा। इससे बस की छत टूटकर खाई में जा गिरी। पूरी बस मलबे में दब गई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया…
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से गहरा दुख हुआ है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने आगे लिखा- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।