155 दिन के सप्लाय का पानी आया डेम में, प्रतिदिन जलप्रदाय का फैसला जल्द
कैचमेंट एरिया में बारिश से गंभीर का जलस्तर बढ़ा, डेम 50 प्रतिशत भरा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश से डेम जलस्तर काफी बढ़ गया है। डेम में इतना पानी आ गया है कि 155 दिन नगर में सप्लाय किया जा सकता है। निगम जलकार्य समिति के प्रभारी के अनुसार प्रतिदिन जलप्रदाय करने के संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। फिलहाल नगर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है।
शहर सहित आसपास के इलाकों और डेम के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश की वजह से शुक्रवार-शनिवार से डेम में जलस्तर बढऩे लगा है। शनिवार सुबह 8 बजे तक गंभीर डेम का लेवल 1087 एमसीएफटी था। यानि डेम आधा भर चुका है। बता दें कि डेम की जलग्रहण क्षमता 2250 एमसीएफटी है।
एमआईसी में रखा जाएगा प्रस्ताव
डेम में पानी कम होने की वजह से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा है। डेम में पर्याप्त मात्रा में पानी आने के बाद शहरवासियों की प्रतिदिन जलप्रदाय को लेकर उम्मीद जागी है। नगर निगम जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा के के अनुसार भगवान महाकालेश्वर और इंद्र देवता की कृपा हो चुकी है। शहर में प्रतिदिन जलप्रदाय का प्रस्ताव एमआईसी में रखने के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा। बता दें कि डेम की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के साथ इसके कैचमेंट एरिये में पानी की आवक में बाधाओं को हटाने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से गहरीकरण का कार्य किया गया था। इसमें कई घनमीटर मिट्टी निकाली गई थी।