उज्जैन। वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद द्वारा 1570 महिलाओं को लाडली बहना योजना के स्वीकृत प्रमाण पत्र बांटे गए। इस अवसर पर मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल, कैलाश प्रजापत, मदनलाल ललावत, पार्षद जितेंद्र कुवाल ने प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम में सुनील गोठवाल, महेंद्र मरमट, सूरज वर्मा, अजय जाटवा, डॉ. मणि कुमार मिमरोट, राजेन्द्र ललावत, शुभम अंजान, कमलेश मरमट, धु्रव लोदवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।