उज्जैन। 16 माह के बालक ने पन्नी में रखा अंगूर उठाकर निगल लिया। श्वास नली में अंगूर फंसने पर मां उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई।
पश्चिम बंगाल में रहने वाली हफीजा 31 जनवरी को अभिनंदन परिसर स्थित मेले में अपने 16 माह के बेटे बाबू उर्फ अहद के साथ दुकान लगाने आई थी। दो दिन पहले वह दुकान पर बैग बेच रही थी। उसका बेटा पास में ही खेल रहा था तभी उसने पोलिथीन में रखे सेव व अंगूर में से एक अंगूर उठाकर निगल लिया।
अंगूर अहद की श्वास नली में फंसा और वह छटपटाने के बाद बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदारों की मदद से हफीजा अपने बेटे को लेकर चरक अस्पताल आई। यहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।