केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ से स्वतंत्रता दिवस पर मगंलवार को 17 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें 16 पुरुष और एक महिला कैदी शामिल हैं। जेल प्रशासन ने कैदियों के रिकार्ड और आचरण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सजा से माफी लाभ देकर रिहा करने की अनुशंसा शासन से की थी।
जेल प्रशासन की अनुशंसा पर जिन कैदियों की सजा की अवधि 10 साल हो चुकी है उन्हें माफी लाभ दिया जा रहा है। रिहा होने वाले सबसे ज्यादा कैदी उज्जैन जिले के हैं। जिनमें उज्जैन के 5, देवास के 4, रतलाम और नीमच के 3-3 कैदी शामिल हैं। इसके साथ ही मंदसौर व राजगढ़ से एक-एक कैदी हैं।