मोबाइल पर बात करते मिले 17 वाहन चालक, जुर्माना वसूला

सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाया चैकिंग अभियान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में एएसपी नितेश भार्गव और यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया ने टीम के साथ सड़क़ों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों की धरपकड़ शुरू की।
अधिकांश दुर्घटनाएं मोबाइल पर बात करते समय ही होती है इसीलिए चैकिंग के दौरान 17 चालकों को पकड़ा गया जो कान के नीचे मोबाइल दबाकर बात कर रहे थे। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
ट्रैफिक डीएसपी कनपुरिया ने आमजन से अनुरोध किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें। यदि बात करना बहुत आवश्यक हो तो वाहन को सडक़ किनारे खड़ा कर कॉल रिसीव करें जिससे आप दुर्घटना से बचे रहेंगे।