Advertisement

गंभीर डेम में 1875 mcft पानी जमा,महापौर ने किया निरीक्षण

बारिश का दौर थमा, सुबह से धूप खिलने के साथ ही शिप्रा में पानी का लेवल कम होने लगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लंबी खेंच के बाद संभाग में शुरू हुआ बारिश का दौर अभी थम गया है। सुबह से धूप खिलने के साथ ही शिप्रा नदी में भी पानी का लेवल कम होने लगा है। इधर गंभीर डेम में 1875 एमसीएफटी पानी स्टोर हो चुका है।

 

महापौर मुकेश टटवाल ने जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा और पीएचई के अधिकारियों के साथ गंभीर डैम का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि जल संग्रहण का मुख्य माध्यम गंभीर डैम की पूर्ण क्षमता 2250 MCFT है, अब केवल 350 MCFT पानी की आवश्यकता है।

Advertisement

डैम के पूर्ण क्षमता से भर जाने के पश्चात समस्त पार्षद दल के साथ परंपरा अनुसार भगवान बिलकेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक किया जाएगा। महापौर ने गंभीर डैम की पूर्ण सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इंदौर, देवास और उंज्जैन संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर थी। कल जहां नदी का पानी छोटे पुल से 6 फीट नीचे बह रहा था। वहीं बारिश का दौर थमते ही सुबह नदी में पानी का लेवल भी कम होने लगा। सुबह 10 बजे छोटे पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा था।

Advertisement

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम नदी के घाटों से कीचड़ हटाकर सफाई कार्य में लगे थे। नदी के घाटों पर रखे दर्जनों बैरिकेड्स में बाढ़ में बहकर आया कचरा फंस गया था जिसे सफाईकर्मी हटा रहे थे।

जिले में औसत 23 इंच वर्षा

वर्तमान मानसून सत्र में जिले में अभी तक औसत 606 मिमी (२३ से कुछ अधिक) वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 567.1 मिमी (करीब २२ इंच) वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान उज्जैन तहसील में 13 मिमी, घट्टिया में 16, खाचरौद में 44, नागदा में 19.9, बडऩगर में 32, महिदपुर में 14, झारड़ा में 12, तराना में 29 और माकड़ोन तहसील में 19 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 22 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 606 मिमी, घट्टिया में 465.4, खाचरौद में 534, नागदा में 828.3, बडऩगर में 502, महिदपुर में 615, झारड़ा में 644.2, तराना में 671.1 और माकड़ोन तहसील में 588 मिमी वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 608 मिमी, घट्टिया में 373.3, खाचरौद में 602, नागदा में 696, बडऩगर में 560, महिदपुर में 515, झारड़ा में 640, तराना में 696.8 और माकड़ोन तहसील में 413 मिमी वर्षा हुई थी।

Related Articles