दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने अपनी पत्नी और थलाइवा रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने का फैसला किया है। एक्टर ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के अलग होने की जानकारी दी। इसके साथ ही धनुष ने अपने फैंस और अन्य लोगों से इन दिनों उनकी और ऐश्वर्या रजनीकांत की निजता का सम्मान करने का भी आग्रह किया। दोनों ने शादी के करीब 18 सालों बाद एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय किया है।
धनुष ने अपने और ऐश्वर्या रजनीकांत के अलग होने की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, “दोस्त, कपल, माता-पिता और एक-दूसरे के शुभ-चिंतक के तौर पर 18 सालों का हमारा साथ। यह सफर विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन का रहा है। आज हम ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं।
”धनुष ने ऐश्वर्या रजनीकांत का जिक्र करते हुए पोस्ट में आगे कहा, “एक कपल के तौर पर मैंने और ऐश्वर्या ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है और एक-दूसरे को अच्छे से समझने के लिए समय निकालने का निर्णय किया है। कृप्या हमारे फैसले का सम्मान करें और इस चीज से निपटने के लिए हमें प्राइवेसी दें।” बता दें कि धनुष के अलावा खुद ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी यही पोस्ट साझा की थी।