Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
20 दिनों में 1500 से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल पहुंचे….
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचार20 दिनों में 1500 से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल पहुंचे….

20 दिनों में 1500 से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल पहुंचे….

सावधान…ठंड-गर्मी के बदल रहे मौसम में रखें सावधानी….

20 दिनों में 1500 से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल पहुंचे….

पीलिया और टायफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है….

अक्षरविश्व .उज्जैन।पिछले 20 दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रात में ठंडक तो दिन में तेज धूप गर्मी का अहसास करा रही है जिसका विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। पिछले 20 दिनों में ही 1500 से अधिक बुखार के मरीज जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंच चुके हैं।

मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश, ठंड लगकर बुखार आना सहित उल्टी जैसी समस्या से पीडि़त मरीजों के प्रतिदिन जिला अस्पताल पहुंचने का आंकड़ा 60 से 70 का सामने आया है।

1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक लगभग 1500 लोग उक्त समस्याओं का उपचार कराने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंच चुके हैं। डॉक्टर्स द्वारा बुखार से पीडि़त मरीजों को 3 दिनों तक वायरल फीवर से संबंधित उपचार दिया जा रहा है और यदि मरीज को 3 दिनों में भी आराम नहीं होता है तो ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि बदलते मौसम में पीलिया और टायफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

बासी और बाहर के भोजन से बचें

जिला अस्पताल ओपीडी इंचार्ज डॉ. अदिती सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये लोगों को बासी और घर के बाहर का भोजन करने से परहेज करना चाहिये। वर्तमान में ठंड और गर्मी दोनों का अहसास हो रहा है। रात के समय हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग जारी रखें। पीने के लिये साफ पानी का ही उपयोग करें। हल्का भोजन व फलों का सेवन अधिक मात्रा में करें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर