परंपरा की उड़ान : शूटिंग के लिए सात दिन रामोजी फिल्म सिटी में रुकी थी महाकाल नगरी की टीम
200 करोड़ रुपए की फिल्म में ‘योद्धा’ को जगाएगा उज्जैन का ‘डमरू’
जून अंत तक रिलीज होगी फिल्म
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भगवान महाकाल की सवारी में परंपरा से बजने वाले डमरू की गूंज ने एक नई ऊंचाई को छुआ है। 200 करोड़ रुपयों से अधिक के बजट से बनी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में योद्धा की भूमिका निभा रहे एक्टर पवन कल्याण को उज्जैन के यही डमरू जगाएंगे और कहेंगे जागो हम आपके साथ हैं।
दरअसल, 17वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में उज्जैन के भस्मरमैया भक्त मंडल के संयोजक प्रवीण मादुस्कार के साथ 50 सदस्यों ने डमरू और झांझ मजीरे बजाए हैं। इसके लिए डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने टीम को उज्जैन से हैदराबाद की ख्यात रामोजी फिल्म सिटी तक ले जाने के लिए स्लीपर बस भेजी थी।
दिसंबर में टीम ने एक्टर पवन कल्याण के साथ सात दिनों तक डमरू, झांझ और मजीरे बजाने की शूटिंग की है। फिल्म अब जून अंत तक रिलीज होने वाली है, जो महाकाल नगरी में बजने वाले डमरूओं की आवाज को एक नई उड़ान देगी। फिल्म की कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब के इर्द गिर्द घूमती है, जिसमें पवन कल्याण एक योद्धा के रूप में उसका मुकाबला करता है और जब निराश हो जाता है तो डमरू बजाने वालों की टीम कहती है आप रुके नहीं हम साथ हैं।
ऐसे पहुंचे डमरू टीम तक डायरेक्टर…
पीएम मोदी जब उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने आए थे, तब भस्मरमैया भक्त मंडल ने डमरू बजाए थे। टीवी न्यूज चैनलों पर फिल्म डायरेक्टर ने देखा तो मंडल की तलाश की। डायरेक्टर से जुड़े एक आरएसएस के माध्यम से संपर्क हुआ। मंडल संयोजक मादुस्कर को भारतमाता मंदिर में बुलाया गया और तय किया कि वे फिल्म में डमरू बजाएंगे।
इस एक जवाब ने डायरेक्टर का दिल जीत लिया…
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने जब मादुस्कार से पूछा फिल्म में डमरू और झांझ बजाने का कितना पैसा लोगे, तब उन्होंने कहा हम तो महाकाल की सवारी में भी कोई पैसा नहीं लेते, आपसे भी क्यों लेंगे। इस जवाब ने डायरेक्टर का दिल जीत लिया। शूटिंग में डमरू बजाने का दृश्य शूट होने के बाद पूरी टीम को 4100-4100 रुपए का मानदेय तो दिया ही हर सदस्य को हजार रुपए किलो की मिठाई भेंट की। संयोजक मादुस्कर को प्लेटिनम के शिव भेंट किए।
मुख्य बिन्दु
200 करोड़ के बजट से बनी तेलुगू फिल्म हरि हर वीरा मल्लू पिछले 3 सालों से बन रही थी।
एडवेंचर की यह फिल्म अपराधी वीरा मल्लू के जीवन पर आधारित ह
फिल्म में बॉबी देओल मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में नजऱ आएंगे।
कृष जगरलामुदी के निर्देशन में बनाई गई यह पैन इंडिया फिल्म है। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी।