पुलिस लाइन में तालाब किनारे लगे 400 में से 200 पौधे सूखे

By AV News

आरआई बोले… मेरी जानकारी में हैं, उन्हें हटाकर दूसरे पौधे लगवाएंगे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पुलिस लाइन में जनसहयोग से तालाब का गहरीकरण किया गया और पहली बार तालाब के किनारे पौधारोपण भी कराया गया लेकिन जनसहयोग से लगाए गए 400 में से 200 पौधे सूख गए। आरआई रणजीतसिंह का कहना है कि अब इन्हें हटाकर दूसरे पौधे लगाए जाएंगे।

देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में श्रमदान से बने तालाब का इस वर्ष करीब 10 फीट गहरीकरण कराया गया। तालाब के आसपास करोंदे के 400 पौधे नर्सरी से खरीदकर लगाये गये। इन्हीं में से एक पौधा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भी रोपित किया गया था। तेज गर्मी और पानी के अभाव में 400 में से 200 पौधे सूख चुके हैं।

करीब 100 पौधे लगाने के लिए तालाब किनारे रखे थे उनमें से भी कुछ पौधे लगाने के पहले ही दम तोड़ चुके। इस संबंध में आरआई रणजीत सिंह ने बताया कि पानी के अभाव में पौधे सूखे हैं। यह बात मेरी जानकारी में है। जो पौधे सूखे हैं उन्हें हटाकर दूसरे पौधे लगाएंगे। चूंकि पास में हेलीपेड है इस कारण बड़े होकर वृक्ष बनने वाले पौधे नहीं लगाये जा रहे हैं। करोंदे के पौधों की हाईट 5-6 फीट होती है इस कारण करोंदे रोपे गए हैं।

Share This Article