होली पर 200 जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे

By AV News

पुलिस के लिए चलित कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। होली और धुलेंडी शांतिपूर्वक मनाई जाए। किसी की खुशियों में कोई बाधा न बने, शहर का माहौल बिगाडऩे का प्रयास न करे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किए हैं। दो सौ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया जाएगा। यदि किसी ने कानून-व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश की तो ये जवान पेट्रोलिंग टीम को सूचना देकर उसे थाने भिजवा देंगे।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अक्षरविश्व को बताया कि होली रंगों, खुशियों और मस्ती का त्योहार है। सभी लोग इसका आनंद लें। कोई व्यक्ति किसी की खुशी में बाधा न पहुंंचाए। इस लिहाज से पुलिस प्रशासन ने 1200 पुलिस जवानों को तैनात करने का निर्णय लिया है।

आरएएफ की दो कंपनियां तैनात रहेंगी

एसपी ने बताया कि होली के दौरान आरएएफ की दो कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। प्रत्येक कंपनी में १२० जवान रहेंगे। इसी प्रकार एसएएफ का दल भोपाल से बुलाया गया है, इसमें पांच सौ जवान रहेंगे। शाम तक यह दल उज्जैन आ जाएगा। इन्हें संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा। संवेदनशील इलाके चिन्हित कर लिए गए हैं। तीन ड्रोन की व्यवस्था भी की गई है। इनसे पूरे शहर की बारी-बारी से निगरानी की जाएगी।

पेट्रोलिंग टीमें भ्रमण पर रहेंगी
एसपी के अनुसार एक सौ पचास से ज्यादा बाइक पर सवार जवानों को पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीम शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगी। यदि कहीं कोई गड़बड़ होती है तो नागरिक इनकी मदद ले सकते हैं। सभी के पास मोबाइल भी रहेंगे। यह टीम अपने प्रभारी से कनेक्ट रहेगी। इसके अलावा ७० फोर व्हीलर वाहनों की व्यवस्था की गई है। यह थानों पर तैनात वाहनों से अलग हैं। प्रत्येक वाहन में कम से कम पांच जवान रहेंगे।

उपद्रवियों को बाउंड ओवर किया
एसपी ने बताया कि पिछले दस साल में जिन लोगों ने अपने इलाकों में उपद्रव फैलाया है उनका रिकॉर्ड खंगाला गया। इनकी संख्या 1070 है। इन सभी को थाने बुलाकर बाउंड ओवर किया गया। इसके अलावा दस साल में होली पर छेड़छाड़ करने वालों की सूची निकाली गई। 389 ऐसे शरारतियों को थाने तलब कर बाउंड ओवर किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस के जवानों के लिए चलित कैंटीन की व्यवस्था भी की गई है। उन्हें उनके कर्तव्य स्थल पर ही चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कर दी जाएगी।

डरें नहीं, पुलिस की मदद लें
एसपी शर्मा ने शांतिप्रिय नागरिकों और महिलाओं से अनुरोध किया है कि कोई व्यक्ति यदि हरकत करता है तो डरें नहीं। पुलिस की मदद लें। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होली, धुलेंडी पर लोग शिकायत करने आते हैं तो उनकी पूरी बात सुनी जाए। गुंडे-बदमाशों को किसी भी कीमत पर न बख्शें।

Share This Article