प्रयागराज में 21 लाख भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, महाकाल को लगा तिल का भोग

देशभर के कई हिस्सों में आज भी मकर संक्रांति की धूम, गंगा, यमुना और नर्मदा जैसी प्रमुख नदियों में स्नान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नईदिल्ली/भोपाल/लखनऊ। देशभर के कई हिस्सों में आज भी मकर संक्रांति मनाई जा रही है। प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का तिल के तेल से अभिषेक हुआ। भस्म आरती में भी तिल चढ़ाया गया और तिल के लड्डुओुं का भोग लगा। संक्रांति को लेकर गंगा, यमुना, शिप्रा, नर्मदा जैसी प्रमुख नदियों के तटों पर लाखों लोग सुबह से डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज माघ मेले में आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है। यहां २१ लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं।

करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
प्रयागराज में संगम में 21 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। यहां करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यूपी के वाराणसी के गंगा घाट और पश्चिम बंगाल के गंगासागर में स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है। पंजाब के अमृतसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सचखंड श्री दरबार साहिब में पवित्र स्नान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया।
तमिलनाडु में पोंगल उत्सव के लिए गन्ने से बना 21 फीट ऊंचा रथ
तमिलनाडु के कांचीपुरम के पास ग्रीन पार्क एवेन्यू में पोंगल उत्सव के लिए गन्ने से बना एक विशाल रथ तैयार किया गया है। 21 फीट ऊंचा और 10 फीट चौड़ा, पांच टन वजनी इस रथ को 15 लोगों ने 15 दिनों में तैयार किया है। पूरी तरह से गन्ने से बने इस रथ को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा गया है, जिसे देखकर स्थानीय लोगों में काफी दिलचस्पी और उत्सव का उत्साह देखने को मिल रहा है।
संगम घाट पर सुरक्षा बढ़ाई गई
माघ मेला क्षेत्र में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। एटीएस, पीएसी, आरएएफ और होमगार्ड के जवानों के साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।










