24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी की 8 शिकायतें
जिला अस्पताल परिसर से भी दो बाइक चुराकर ले गए बदमाश, शहर से देहात तक वाहन चोर सक्रिय
उज्जैन। पिछले 24 घंटे के अंतराल में वाहन चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आठ मोटरसाइकिलें चुरा ली। इनमें से दो वाहन जिला अस्पताल परिसर से चोरी हुए हैं।
शहर से लेकर देहात थाना क्षेत्रों में वाहन चोर लगातार सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटे के अंतराल में शहरी और देहात थानों में लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी की 8 शिकायतें दर्ज कराई हंै। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला अस्पताल परिसर से दो मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायतें दर्ज की गई हंंै। इनमें जिला अस्पताल की ओपीडी के सामने शास्त्री नगर निवासी कुशालसिंह पिता नारायणसिंह राजपूत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 एमवाई 1266 अज्ञात बदमाश चुरा ले गया।
इसी तरह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के सामने कोट मोहल्ला निवासी इरफान अली की मोटरसाइकिल क्रमांक यूके 07 बीएम 8362 चोरी हो गई। वहीं माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सेठी नगर निवासी रामबाबू पाटीदार की घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 डीवी 6215 अज्ञात बदमाश ले गया।
नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार महाकाल वाणिज्य केंद्र निवासी प्रेमचंद अहिरवार की बुलेट क्रमांक एमपी 09 वीपी 9202 घर के सामने से चोरी हो गई। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस के मुताबिक चंद्र नगर आगर रोड निवासी हरिओम पिता राजेश सूर्यवंशी की घर के सामने खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 13 यूएस 4383 कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया।
देहात थाना में भी कोई शिकायतें
अभी से 24 घंटे के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें शहर ही नहीं देहात थाना क्षेत्रों में भी हुई है। राघवी थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम बेलाखेड़ा निवासी चेतराम पिता रुगनाथ शर्मा के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 एफयू 8131 चोरी हो गई।
जबकि नरवर थाना पुलिस के अनुसार प्रेमनगर पंड्याखेड़ी निवासी राम प्रसाद पिता भागीरथ ने शिकायत दर्ज कराई कि कोई अज्ञात बदमाश उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 ई डब्ल्यू 8190 को दताना स्थित नाशिक पटेल के वेयर हाउस के सामने से चुरा ले गया। कुल मिलाकर पिछले 24 घंटे के अंतराल में शहरी और देहात थाना क्षेत्रों से बदमाशों ने 8 मोटरसाइकिलें चुरा लीं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।