Friday, June 9, 2023
Homeदेश24 घंटे में 2.5 लाख नए केस, 614 की मौत

24 घंटे में 2.5 लाख नए केस, 614 की मौत

देश में लगातार चौथे दिन नए कोरोना केस घटे हैं। सोमवार को 2,55,874 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.67 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 614 लोगों की मौत हुई है। पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में करीब 50 हजार (16.39%) की कमी आई है। देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 22.36 लाख है। रविवार को पॉजिटिविटी रेट 20.7% था, जो सोमवार को घटकर 15.5% हो गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!