भंडारकुंड एक्सप्रेस निरस्त, मालवा डायवर्ट रूट से रवाना…
कड़छा-बड़लई स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य होगा…
इंदौर। इंदौर-देवास-उज्जैन सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने सबसे बड़ा मेगा ब्लॉक लिया। शनिवार को भंडारकुंड एक्सप्रेस निरस्त रही, जबकि मालवा एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से रवाना हुई। अब 24 फरवरी तक पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि लंबी दूरी की ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार रेलवे कड़छा-बड़लई स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य करेगा। इसके लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। 24 फरवरी तक इंदौर से चलने वाली 26 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 58 ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी।
यह ट्रेनें नहीं चलेंगी
भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस
कोटा-इंदौर एक्सप्रेस
नागदा-इंदौर स्पेशल
महू-इंदौर स्पेशल
रतलाम-महू स्पेशल ट्रेन
महू-इंदौर स्पेशल ट्रेन
महू-इंदौर स्पेशल ट्रेन
इंदौर-कोटा एक्सप्रेस
इंदौर-नागदा स्पेशल
इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन
इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन
महू-रतलाम स्पेशल ट्रेन
इंदौर-महू स्पेशल
इंदौर-महू स्पेशल
ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग उठेगी…
गोरखपुर और हावड़ा के लिए नई ट्रेन चलाने की करेंगे मांग
पश्चिम रेलवे के जीएम के साथ सांसदों की बैठक 17 फरवरी को रतलाम में होगी। बैठक में सांसद शंकर लालवानी इंदौर से हावड़ा के लिए वाया इटावा होते हुए नई ट्रेन, इंदौर-गोरखपुर के बीच नई ट्रेन चलाने का आग्रह जीएम से करेंगे। टिही के आगे टनल का काम जल्द शुरू करने को लेकर रेलवे जीएम से चर्चा करेंगे।
मांग: इंदौर-पटना और इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को नियमित करना। कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौर-नागपुर, इंदौर-कोचुवेली ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाना।