25 नवंबर से आएगा मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव

By AV NEWS

भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना

अक्षरविश्व न्यूज . भोपाल:मध्यप्रदेश में 25 नवंबर से मौसम बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने 26 से 28 नवंबर के बीच भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से में बारिश होने का अनुमान जताया है। इधर, दिन-रात के तापमान में गिरावट हो रही है। बुधवार को प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दिन का टेम्प्रेचर 4.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

बुधवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह प्रदेश में सबसे कम रहा। भोपाल में 30.5 डिग्री, इंदौर में 29.2 डिग्री, ग्वालियर में 27.3 डिग्री, उज्जैन में 29.7 डिग्री और जबलपुर में तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है।

इन शहरों में पारा 30 डिग्री से कम

बैतूल, धार, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, शाजापुर और मलाजखंड में पारा 30 डिग्री से कम रहा।

पचमढ़ी की रात भी सबसे ठंडी

दिन के साथ रात में भी पचमढ़ी में तापमान सबसे कम है। मंगलवार-बुधवार की रात यहां तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह ग्वालियर में 12.4 डिग्री, खंडवा में 13.4 डिग्री, खरगोन में 13.4 डिग्री, दतिया में 13.4 डिग्री, धार में 14.7 डिग्री, गुना में 13.7 डिग्री, खजुराहो में 14 डिग्री, मंडला में 14.3 डिग्री, शाजापुर में 14.3 डिग्री और उज्जैन में पारा 14.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Share This Article