Advertisement

25 KM लंबी निकली 108 श्री हनुमान दर्शन यात्रा

हनुमान अष्टमी: शाम 6 बजे होगा भोजन प्रसादी का आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:श्री हनुमान अष्टमी के अवसर पर आज सुबह प्राचीन परंपरा अनुसार नगर में 25 किमी लंबी 108 श्री हनुमान दर्शन यात्रा उत्तरमुखी श्री हनुमान मंदिर अंकपात से यात्रा प्रारंभ हुई जिसका समापन कार्तिक चौक पर होगा। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। स्वानुशासन व संयमित भावपूर्ण आयोजन 44 वर्ष से प्रतिवर्ष धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

ट्रस्ट के पं वैभव जय जोशी ने बताया हनुमान अष्टमी पर्व केवल उज्जैन में ही मनाया जाता है इस दिन पवन पुत्र प्रत्येक मंदिर में वास कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं श्री हनुमान दर्शन यात्रा अंकपात से हुई जो कि मंगलनाथ, राम जनार्दन मंदिर, भैरवगढ़ रोड, गढ़कालिका, नामदारपुरा, नयापुरा, अवंतिपुरा, अब्दालपुरा, बुधवारिया, गोला मंडी, निकास चौराहा,नगरकोट, बीमा अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, गदा पुलिया, दौलतगंज, मालीपुरा, बहादुरगंज, क्षीरसागर, सराफा, नईपेठ, लखेरवाड़ी, भागसीपुरा, ढाबा रोड, गेबी साहब, दानी गेट, रणजीत हनुमान, उजडख़ेड़ा, शिप्रा तट, राम मंदिर, गुदरी होते हुए 108 हनुमान मंदिरों में दर्शन करते हुए कार्तिक चौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। सांय 6 बजे से संस्था में गुरुप्रसाद का आयोजन होगा। जानकारी अमित माथुर ने दी।

Advertisement

सूर्यमुखी हनुमानजी का किया शृंगार

महाकाल मंदिर में कोठी तीर्थ स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में अष्टमी को लेकर हनुमानजी का फलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दौरान महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया। सुबह से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई।

Advertisement

Related Articles