अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। विधायक पारस जैन ने मंगलवार का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। सेवा ही संकल्प में 121 लोगों ने रक्तदान किया एवं 309 बच्चियों को पठन सामग्री भेंट की गई। 250 लोगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण दिए गए। एक व्यक्ति ने देहदान का संकल्प लिया, तो 21 नागरिकों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा एवं अंत में 51 जोड़ों को रामायण वितरित की गई।
मनोरमा गार्डन में आयोजित समारोह में विधायक पारस जैन ने 1990 का वाकया याद दिलाया कि तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया सुंदरलाल पटवा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अनवरत सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई थी। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की मदद की जानी चाहिए। इसी संकल्प के तत्वावधान में 20 जून को रक्तदान, पूर्ण रूप से दिव्यांग को तिपहिया सायकल वितरण, अर्ध दिव्यांग को केलिपर्स वितरण, रक्त दान शिविर आयोजित किया, नेत्रदान एवं विद्यार्थियों को नोटबुक एवं रामायण वितरित की गई।
विधायक जैन के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, संत, समाजसेवी व अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम भी कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े एवं पारस जैन के जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश दिया।
इस अवसर पर बालयोगी उमेशनाथ महाराज, मंहत विनित गिरि, भतृहरि गुफा के महंत पीर रामनाथ महाराज, श्री आनंद जीवनदास महाराज, ब्रम्हकुमारी आश्रम से उषा दीदी, महंत अवधेशपुरी महाराज, जूना अखाड़ा नीलगंगा के महंत देव गिरि महाराज आदि साधु संत भी पहुंचे थे। इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, मप्र कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष रमेश शर्मा, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा, ओम जैन, राजेंद्र भारती सहित सभी एमआईसी के सदस्य एवं पार्षद मौजूद थे।