25kmpl माइलेज और 4 Star रेटिंग के साथ मार्केट में पेश हुई चार्मिंग लुक के साथ Maruti Brezza कार बीते एक दशक में कारों में सेफ्टी का स्टैंडर्ड काफी बढ़ गया है. एक तरफ जहां सरकार भी नए रेग्युलेशंस से जरिए कारों को ज्यादा सेफ बनाना चाहती हैं, वहीं, कंपनियां भी इस दिशा में लगातार नए फीचर्स ला रही हैं. भारत सरकार ने पैसेंजर व्हीकल्स की सेफ्टी में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, उनमें से एक कार में एयरबैग को स्टैंडराइज्ड करना है. 1 अक्टूबर 2025 से, देश के सभी पैसेंजर व्हीकल्स में कम से कम 6 एयरबैग होने होंगे
Maruti Brezza कार फीचर्स डिटेल्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ ही एस-सीएनजी टेक्नॉलजी लगी है, जो संयुक्त रूप से 86.63 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 121.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक की है। फीचर्स के मामले में ब्रेजा सीएनजी अच्छी है और ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती है। चलिए, अब आपको इसकी फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं।
Also read :-80W फ़ास्ट चार्जर, IP68 रेटिंग और फैंटास्टिक स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में Launch हुआ Vivo V40 Pro फ़ोन
25kmpl माइलेज और 4 Star रेटिंग के साथ मार्केट में पेश हुई चार्मिंग लुक के साथ Maruti Brezza कार
Maruti Brezza कार सेफ्टी फीचर्स डिटेल्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ब्रेजा S-CNG (एस-सीएनजी) टेक्नोलॉजी के साथ आती है। जिसमें एक डुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। एस-सीएनजी किट को मैन्युफेक्चरिंग फ्लोर पर कार के मेनफ्रेम में इंटीग्रेट किया गया है। और इसमें जंग-रोधी स्टेनलेस स्टील पाइप और जोड़ों के साथ लीक-प्रूफ डिजाइन है।
Maruti Brezza कार कीमत डिटेल्स
किसी भी कार या एसयूवी के बेस मॉडल की निश्चित रूप से सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यही नई ब्रेजा के साथ भी है। ब्रेजा एलएक्सआई की बंपर सेल होती है। आप भी अगर इन दिनों नई मारुति ब्रेजा के सबसे सस्ते मॉडल को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लें कि इसकी ऑन-रोड प्राइस कितनी है और इसमें क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ये भी जानें कि इसमें क्या कुछ फीचर्स का अभाव देखने को मिलता है। फिलहाल सबसे पहले आपको बता दें कि नई ब्रेजा के बेस मॉडल, यानी ब्रेजा एलएक्सआई की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,01,309 रुपये है
Also read :-550km शानदार रेंज के साथ बनी Best EV कार अपनी सुपर टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश हुई Tata Safari EV कार