Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटी271 मिल श्रमिकों को करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए का भुगतान

271 मिल श्रमिकों को करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए का भुगतान

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की सोलहवीं सूची बीते दिन जारी हुई। जिसमें कुल 271 श्रमिकों में 21 जीवित एवं 250 मृतक श्रमिकों को कुल 6 करोड़ 44 लाख 71 हजार 963 रूपये का भुगतान किया गया।

अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार व मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची को लेकर बताया कि जिन श्रमिकों के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जांच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है।

इसमें अब तक कुल 3104 मजदूरों को भुगतान किया जा चुका है। मृतकों की आठवीं सूची में 250 मृतक श्रमिकों के वारिसों को 5 करोड़ 95 लाख 74 हजार 642 रुपए राशि का भुगतान किया गया और जीवित श्रमिकों की सोलहवीं सूची में 21 जीवित श्रमिकों को 48 लाख 97 हजार 321 रुपए राशि का भुगतान किया गया। ऐसे में अब तक कुल 3104 मजदूरों को 72 करोड़ 58 लाख 79 हजार 359 रुपए राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष भुगतान के प्रयास जारी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर