Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचार28 छोटे- बड़े गड्ढे उज्जैन-इंदौर फोरलेन के त्रिवेणी ब्रिज पर

28 छोटे- बड़े गड्ढे उज्जैन-इंदौर फोरलेन के त्रिवेणी ब्रिज पर

शहर में आने वाले मेहमानों का दचकों से होता है स्वागत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन। इंदौर जाने-आने का टोल टैक्स चुकाओ, फिर भी वाहनों को गड्ढे कुदाओ। प्रशासन के लाख दावे, सख्त निर्देश व अल्टीमेटम के बाद भी फोरलेन पर सुधार नहीं हुआ। बारिश में सड़क तो खराब हो चुकी है। शिप्रा नदी के त्रिवेणी ब्रिज कई जगह से खस्ताहाल है।

इंदौर से आने वाले मार्ग के ब्रिज पर 28 से अधिक छोटे-बड़े गड्ढे वाहनों के लिए घातक है। हालात यह है कि डामर के साथ-साथ ब्रिज की आरसीसी भी जगह-जगह से उखड़ चुका है।

खराब सड़क होने से कई बार वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले खराब सड़क की वजह से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत की चलती गाड़ी का टायर फट गया था। प्रतिदिन अपडाउन करने वाले लोगों का कहना है कि हजारों वाहनों का लाखों रुपए टोल टैक्स वसूल करने के बावजूद सड़क के संधारण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर