28 मार्च से पूरे महाराष्ट्र में Night Curfew

By AV NEWS

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को काबू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना-19 की स्थिति पर बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। 28 मार्च की रात से राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। साथ ही जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाने को भी कहा गया है।

सीएम सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रविवार रात (28 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है, ताकि भीड़ लगने से रोका जाए, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने और इन्हें प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है।

Share This Article