जमीन गहरी, एक फ्लोर अंडरग्राउंड होगा
3 मंजिला बनेगा यूनिटी मॉल, बन रहा एस्टीमेट
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:प्रदेश का पहला यूनिटी मॉल बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने तैयारी तेज कर दी है। यह तीन मंजिला होगा और एक फ्लोर अंडरग्राउंड होगा। एस्टीमेट तैयार हो रहा है। 50-60 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है।
केंद्र सरकार ने यूनिटी मॉल के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट देने की मंजूरी दी है। इस हिसाब से इसके निर्माण की लागत का आंकलन किया जा रहा है। मॉल के लिए होटल इंपीरियल और मित्तल के बीच खाली पड़ी जमीन का चयन किया जा चुका है। करीब साढ़े तीन हेक्टेयर जमीन पर यह आकार लेगा।
जमीन रोड से काफी नीचे होने के कारण एक फ्लोर अंडरग्राउंड रखा जाएगा। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर भी रहेंगे। इसका एलिवेशन भी यूनिटी का संदेश देने के लिए तैयार कराया जा रहा है। 50 से 60 करोड़ के बीच का एस्टीमेट प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र को भेजा जाएगा।
पहले से तैयार डीपीआर का अध्ययन
पहले यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी के पास था। अब सरकार ने इसे यूडीए को सौंप दिया है। इस कारण यूडीए ने स्मार्ट सिटी से तैयार डीपीआर मंगाई है। इसका अध्ययन कर इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि जल्द डीपीआर एस्टीमेट के साथ भोपाल भेजी जा सके।