Advertisement

घर में गढ़ा धन होने का झांसा देकर वृद्धा से 3.21 लाख ठगने वाला ढोंगी गिरफ्तार

वृद्धा से कहा था आपके घर में बहुत धन है, नवरात्रि में पूजा करने पर मिलेगा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मकान में धन गढ़ा होने का झांसा देकर जादू-टोना और पूजा-पाठ करने के नाम पर ८४ वर्षीय वृद्धा से 3.21 हजार रुपए ठगने वाले ढोंगी को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे राशि बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मक्सी रोड स्थित अंजू श्री कॉलोनी कैलाशी बाई पति स्व. वि_ल सिंह चौहान अपने पुत्र दिनेश के साथ रहती है। कॉलोनी में ही एक गली छोड़कर विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल पिता संजय सोनी रहता है जो खुद पर माता आने का दावा करता है। कुछ समय पहले कैलाशीबाई उसके यहां दर्शन के लिए गई थी तब विकास ने उनसे कहा कि उस पर मां की विशेष कृपा है। इसके बाद उसने कैलाशीबाई से कहा कि उसके घर में बहुत धन है जो नवरात्रि में पूजा करने मिलेगा। कैलाशीबाई उसकी बातों में आ गई। एक दिन विकास उनके घर पहुंचा और मां-बेटे को घर के बाहर खड़ा कर मंत्र बोलने लगा

Advertisement

कुछ देर बाद उसने मां-बेटे को हीरा बोलकर कांच का टुकड़ा दिखाया और कहा कि यह उनके घर से निकला है। मां-बेटा उसके झांसे में आ गए, इसी का फायदा विकास ने उठाया और 9 दिन तक पूजा का नाटक कर पूजा का खर्च, मणि सिद्ध करने के नाम पर रुपए लिए। इसके बाद कहा कि हरिद्वार और ओंकारेश्वर जाकर पूजा करनी पड़ेगी तब पूरा धन सिद्ध होगा। धार्मिक यात्रा के नाम पर ठगोरे विकास ने धीरे-धीरे कर कुल 3.21 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद वह कैलाशीबाई को नकली कांच का टुकड़ा थमाकर गायब हो गया। अपने साथ ठगी होने का पता चलने 5 अक्टूबर को कैलाशीबाई ने माधवनगर थाने में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया।

पूछताछ जारी, आज करेंगे पेश

Advertisement

जांच के दौरा पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल सोनी पिता संजय सोनी निवासी लक्ष्मीनगर हालमुकाम अंजूश्री कॉलोनी को धरदबोचा। आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह का झांसा देकर ठगी की है। पुलिस ऐसे अन्य संभावित पीडि़तों की जानकारी जुटा रही है।

Related Articles