चायना डोर गट्टे बेचने की फिराक में खड़े 3 गिरफ्तार

By AV News

नजरअली मिल क्षेत्र में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर की कार्रवाई

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में चायना डोर के क्रय, विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले के समस्त पुलिस अफसरों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने दो बालकों व एक युवक को 7 गट्टे चायना डोर के साथ गिरफ्तार किया है।

टीआई लीला सोलंकी ने बताया कि तीन लोगों द्वारा प्रतिबंधित चायना डोर बेचने की फिराक में नजरअली मिल क्षेत्र में खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम के माध्यम से उक्त स्थान की घेराबंदी की गई। यहां परिसर में दो बालक व एक युवक संदिग्ध हालत में दिखे।

पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया। उन्हें पकडक़र पूछताछ व चैकिंग की गई। तीनों के पास से कुल 7 गट्टे चायना डोर के बरामद हुए। पुलिस गिरफ्त में आया पहला बालक साजीलाल पुरा बडऩगर, दूसरा युवक तांबे वाली चाल एटलस चौराहा और तीसरा बालक व्यास कॉलोनी, बडनगर का रहने वाला है। इनके खिलाफ कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 223 के तहत केस दर्ज किया है।

मानव व पशु पक्षियों का जीवन सुरक्षित रहे

चायना डोर से पतंगबाजी करना मानव ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों के जीवन पर संकट उत्पन्न करता है। चायना डोर पेड़ और विद्युत तारों में उलझती है जिसके संपर्क में आने से पशु पक्षी घायल ही नहीं होती बल्कि इनकी जान भी चली जाती है। एसपी शर्मा द्वारा संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ – साथ मानव/पशु/पक्षियों के जीवन की सुरक्षा तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन सामान्य के हित, जान माल की रक्षा हेतु क्षेत्र में चायना डोर के क्रय, विक्रय के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

Share This Article