ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाले ओडिशा के 3 चोर गिरफ्तार

59699 रुपए के तीन मोबाइल जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। ट्रेनों में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ओडिशा के तीन चोरों को जीआरपी ने पकड़ा है। इसके पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं जिनकी कीमत 59699 रुपए है।
जीआरपी ने बताया कि उन्हें मुखबिर और सायबर सेल से इनपुट मिला था जिसके आधार पर टीआई सोहनलाल पाटीदार के अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने शरत पिता नुकुल बेहरा (51) निवासी ग्राम सिंह ब्रह्मापुर गंड पारा जिला पुरी (ओडिशा), देवाशीष पिता नारायण साहू (31) निवासी ग्राम बेगुनिया थाना हिजरी जिला गंजम (ओडिशा) और धीरेंद्र कुमार पिता सोहन मेहतो (22) निवासी ग्राम पालू पारगंढा पोस्ट टेरपा जिला रामगढ़ (ओडिशा) को शुक्रवार को गिरफ्त में लिया और उनके पास से अलग-अलग कंपनियों के ३ मोबाइल जब्त किए जिनकी कीमत 59699 रुपए है।
इनका कहना: आरोपियों को ओडिशा में उनके घर से ही पकड़ा गया था। उनका यह पहला अपराध है इसलिए तीनों आरोपियों को नवीन आपराधिक कानून 2023 (बीएनएसएस) के अंतर्गत नोटिस देकर छोड़ दिया।
सोहनलाल पाटीदार, टीआई, थाना जीआरपी