सड़क हादसे में एक ही कॉलोनी के 3 युवको की मृत्यु
सीवरेज के गड्ढे से बचने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराई
रात 1.30 बजे देवासरोड़ पोलिटेक्निक कॉलेज के सामने हादसा,
तोपखाने में चाय पीने जा रहे थे
उज्जैन। शहर में देर रात करीब 1.30 बजे गंभीर हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। युवक कार में सवार होकर चाय पीने जा रहे थे। तभी पोलिटेक्निक कॉलेज के पास सीवरेज लाइन के लिये टाटा कंपनी द्वारा खोदे गये गड्ढे से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी खा गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया है।
अदनान पिता सनोवर हुसैन निवासी आदर्श नगर नागझिरी अपने दोस्त अफसान पिता सैमुद्दीन निवासी नागझिरी और कैफ मंसूरी पिता रईस 20 वर्ष के साथ देर रात कार से तोपखाना में चाय पीने के लिये कार से जा रहे थे।
तभी रात करीब 1.30 बजे देवासरोड़ से गुजरते समय पोलिटेक्निक कॉलेज के पास टाटा कंपनी द्वारा खोदे गये गड्ढे से बचने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ा और तेज रफ्तार कार रोड़ डिवाईडर से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक युवक ने सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
तीनों स्कूल व कॉलेज के छात्र
मृतकों के परिजनों ने बताया कि अदनान व अफसान 12 वीं के छात्र थे जबकि कैफ फार्मेसी का छात्र था। अदनान के पिता व्यापार करते हैं, अफसान के पिता एमआर और कैफ के पिता शिक्षक हैं। रमजान माह में रोजेदार देर रात तक जागते हैं। कल बड़ा रोजा भी था। संभवत: इसी के चलते तीनों दोस्त देर रात जागकर तोपखाना में चाय पीने जा रहे थे।
मोहल्ले में छाया शोक
तीनों युवक नागझिरी आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले थे। स्कूल व कॉलेज भी साथ ही आना जाना करते थे। देर रात दुर्घटना में उनकी मृत्यु का समाचार सुनने के बाद मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया। इधर माधव नगर पुलिस ने देर रात ही घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा।