Advertisement

30 जून तक जारी रहेगा International उड़ानों पर प्रतिबंध

देश में कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है, और सरकार इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। देश में महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। DGCA ने एक सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी। भारत ने पिछले महीने ही नियमित अंतरराष्‍ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था। हालांकि सर्कुलर में ये भी कह गया था कि कुछ जरूरी मामलों में चुनिंदा रूट पर विदेशी उड़ान सेवाओं के लिए मंजूरी दी जा सकती है। वैसे यह प्रतिबंध अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल 25 मार्च 2020 को पैसेंजर एयर सर्विसेज को निलंबित कर दिया था। इसके दो महीने बाद 25 मई 2020 से घरेलू उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था। उधर, कनाडा ने भी भारत और पाकिस्तान की ओर से आने वाले यात्री विमानों के आगमन पर लगे प्रतिबंध को 30 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कनाडा के परिवहन मंत्री के मुताबिक यह प्रतिबंध 21 जून तक प्रभावी रहेगा। वहीं हांगकांग और मलेशिया ने भी भारत के लिए हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया दिया है। बता दें कि मलेशिया से वंदे भारत मिशन की उड़ानों को भी अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया गया है। दूसरी तरफ, भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली उड़ानों पर लगाया गया प्रतिबंध 15 मई से खत्म हो गया है।

Advertisement

Related Articles