Advertisement

30 मिनिट में… वर्ष के अंतिम दिन महाकाल दर्शन…

तीन रास्तों से मानसरोवर प्रवेश द्वार तक पहुंच रहे लोग, 3 जगह मोबाइल लॉकर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।प्रशासन के पूर्व अनुमान और बेहतर भीड़ प्रबंधन का परिणाम यह रहा कि वर्ष के अंतिम दिन महाकालेश्वर भगवान के दर्शन मात्र 30 मिनिट में हो रहे हैं। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार मानसरोवर तक लोग तीन रास्तों से पहुंच रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिये मंदिर समिति द्वारा अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल लॉकर भी बनाये गये हैं।

बड़ा गणेश, भारत माता मंदिर के रास्ते भी पहुंच रहे लोग…

Advertisement

महाकाल लोक से बेरिकेड्स के रास्ते मानसरोवर हॉल तक पहुंचने वाले लोग यदि मंदिर दर्शन करना नहीं चाहते तो वे सीधे महाकाल लोक की ओर भी जा सकते हैं। इसके अलावा बड़ा गणेश और भारत माता मंदिर की तरफ से शंख द्वार के रास्ते भी मानसरोवर हॉल तक पहुंचा जा सकता है।

Advertisement

महाकाल लोक में बेरिकेडिंग, ई रिक्शा बंद

महाकाल लोक पार्किंग में वाहन खड़े करने के बाद त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से सीधे मुख्य प्रवेश द्वार मानसरोवर तक दो लाइन में बेरिकेड्स लगाये गये हैं। सामान्य दर्शनार्थी यहीं से महाकालेश्वर के दर्शनों के लिये बेरिकेड्स के रास्ते मानसरोवर हॉल तक पहुंच रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के मद्देनजर महाकाल लोक में चलने वाले ई रिक्शा बंद कर दिये गये हैं। इनके कर्मचारियों की अलग काम में ड्यूटी लगाई गई है।

अन्य मंदिरों में भी भारी भीड़

वर्ष के अंतिम दिन और नए वर्ष की शुरूआत अवकाश के दिन से हो रही है इसी के चलते देश भर के हजारों श्रद्धाल उज्जैन दर्शन के लिये पहुुंच रहे हैं, स्थिति यह है कि महाकाल मंदिर के आसपास सहित शहर की अधिकांश होटलें फुल हैं वहीं मंगलनाथ, कालभैरव, हरसिद्धी, सांदीपनि आश्रम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।

लगातार चल रही लाईन-

मानसरोवर हॉल के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह भस्मार्ती के बाद से ही लोगों की कतार लगातार चल रही है। फिलहाल मान सरोवर हॉल में प्रवेश के भगवान महाकाल के दर्शनों में 30 मिनिट का समय लग रहा है। यह समय आरती के समय बढ़कर 45 मिनिट हो जाता है। उस दौरान दर्शन की गति धीमी होने पर लोगों को मानसरोवर के झिकझेक से निकाला जा रहा है।

नए वर्ष के लिये सामान्य भस्मार्ती बुकिंग फुल…

वर्ष के अंतिम दिन देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर दर्शनों को पहुंचे हैं वहीं नए वर्ष के पहले दिन की शुरूआत भी लोग देवदर्शन से ही करते हैं। भगवान महाकालेश्वर की सामान्य भस्मार्ती बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। भस्मार्ती बुकिंग की कतार में लगे लोगों को मंदिर समिति के कर्मचारियों ने माइक से एनाउंस कर इससे अवगत कराया गया। हालांकि चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था पूर्व की तरह चालू है।

धनुष द्वार भी खोला

महाकाल लोक से बाहर जाने के लिये ऑडिटोरियम के पास स्थित धनुष द्वार को खोल दिया गया है। महाकाल लोक के प्रवेश द्वार से ही मंदिर में जाने के लिये बेरिकेडिंग होने के कारण धनुष द्वार का उपयोग निर्गम के लिये किया गया है।

हर जगह तीन काउंटर

मानसरोवर हॉल के पास ही तीन स्थानों पर मोबाइल लॉकर व जूता-चप्पल स्टेण्ड बनाया गया है। इसके अलावा भारत माता मंदिर के रास्ते प्रशासक कार्यालय के सामने तीन मोबाइल लॉकर और जूता स्टेण्ड है। वहीं वीआईपी, प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार पर भी उक्त सुविधा रखी गई है।

Related Articles