Advertisement

एक ही विषय में कई छात्र-छात्राओं को पूरक, 300 विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में उज्जैन-देवास के अलग-अलग कॉलेजों के करीब 300 विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि बीए और बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर के हाल में घोषित रिजल्ट में एक ही विषय में कम अंक देकर पूरक दी गई है। कुलगुरु ने विद्यार्थियों से चर्चा कर 15 दिन में जांच के बाद उचित निर्णय का आश्वासन दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

विश्वविद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थी माधव विज्ञान महाविद्यालय, माधव आर्ट्स कॉलेज और देवास कॉलेज से थे। विद्यार्थियों का कहना था कि पूर्व की परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास होने वाले छात्र-छात्राओं को भी पूरक दी गई है। बीएससी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को एक ही बेसिक बॉटनी या जूलॉजी में 0 या 2 से 3 नम्बर दिए गए हैं।

इसी तरह बीए की परीक्षा में फेस वन हिंदी, अंग्रेजी और फेस टू इंवायरमेंट स्टडीज में पूरक दी गई है। अंबेडकर छात्र संगठन के छात्र नेता राम सोलंकी ने बताया कि विश्वविद्यालय में आए ऐसे छात्र थे, जो पूर्व की परीक्षाओं में अच्छे अंकों से पास हुए हैं, उन्हें भी जीरो या एक-दो अंक देकर पूरक दी गई है। ऐसे सभी कॉलेजों के करीब 300 विद्यार्थियों की अंकसूची की फोटो कॉपी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी है।

Advertisement

कुलगुरु ने दिया आश्वासन

कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के परिणाम को लेकर 15 दिन में जांच करने का आश्वासन दिया है। कुलगुरु प्रो. पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसा लगता है कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का सही मूल्यांकन नहीं हुआ है, तो एक बार फिर से कुछ विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से 15 दिन मेंं करवाई जाएगी।

Advertisement

Related Articles