वासु पूज्य स्वामी मंदिर नमक मंडी में 31वें ध्वजारोहण का आयोजन

परमात्मा की दिव्य प्रतिमा पर सुंदर अंगरचना की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन वासु पूज्य स्वामी मंदिर नमक मंडी में अलौकिक वातावरण में 31वीं ध्वजारोहण संपन्न की गई। स्वामी पूज्य मंदिर में परमात्मा की दिव्य प्रतिमा पर सुंदर अंगरचना के साथ शांति कलश का विधान, सत्तरभेदी पूजन, ध्वज पूजन लाभार्थी प्रदीप कुमार गादिया एवं रौनक कुमार गादिया परिवार के द्वारा किया गया।
जैन जगत के पूज्य आध्यात्मिक आचार्य कलापूर्णजी महाराज का स्मरण करते हुए परिवार ने ध्वजा फहराई। साध्वी नमिता श्रीजी आदिथाना की उपस्थिति में विधिकारक लोकेश एवं नरेंद्र भट्टवेरा द्वारा किए गएपूजन के पश्चात विशेष आरती संपन्न की गई।
इस अवसर पर कमल कुमार ,विजय कुमार हितेश गादिया, राकेश बोहरा, सुरेंद्र धारीवाल, कमल ,बाफना, रमेश ,बाफना, विपिन शाह, दिनेश जैन, दिनेश शाह, उषा चपलोद, कीर्ति हरनिया, प्रिया गदिया, मीतू गादिया आदि मौजूद थे।