Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचार32 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू

32 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू

32 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू

विकास शुल्क जमा करने के लिए आज से लगे झोनवार कैंप

उज्जैन। शहर में अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लंबे समय से चल रही अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया अब अंतिम मुकाम पर पहुंचने की स्थिति में है। नगर निगम द्वारा शुरू किए गए नियमितीकरण के तहत पहले चरण में शहर की कुल 34 अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जो दावे-आपत्तियां मांगी थी, उसकी अवधि पूरी हो चुकी है।

इसमें केवल दो कॉलोनियों को लेकर आपत्ति आई है। बाकी 32 कॉलोनियों के लिए कोई दावा या आपत्ति अब तक नहीं आई है। ऐसे में इन 32 अनाधिकृत कॉलोनियों के वैध होने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा आम जनता और डेवलपर्स की सुविधा के लिए अनाधिकृत कॉलोनियों और प्लाटों को नियमित करने के लिए आज से झोनवार शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। जहां नागरिक अपने अनाधिकृत भवन-भूखंड को वैध करवाने को लेकर विकास शुल्क जमा कर सकेंगे।

शासन के निर्देशानुसार म.प्र. नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम 2021 के नियम 23 से 26 में निहित प्रावधानों के तहत अनाधिकृत कॉलोनियों को नियम 23 (6) के तहत अभिन्यास एवं विकास शुल्क की राशि का अंतिम प्रकाशन उपरांत कालोनियों में विकास शुल्क की राशि भवन-भूखण्डधारियों से जमा कराई जाकर नियमानुसार भवन अनुज्ञा की प्रक्रिया कॉलोनी अंतर्गत प्रारंभ हो चुकी है। शासन के इस निर्णय के क्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर भवन-भूखंड स्वामी अपने भवन-भूखण्ड का विकास शुल्क जमा कर सकते हैं।

यहां शिविर का आयोजन: गुरुवार को वार्ड क्रमांक 7 में स्थित पार्षद कार्यालय के पास शिविर का आयोजन शुरू किया गया। जहां वार्ड 6 एवं 7 अंतर्गत आने वाली मोहन नगर सेक्टर बी और सी, एम.आर. 5 रोड, शिव शक्ति नगर मंडी रोड, श्रीराम कॉलोनी अंकपात मार्ग, गणेश टेकरी नगर कोट, विष्णु कॉलोनी अंकपात मार्ग, गणेश टेकरी विस्तार नगरकोट, बड़ी कमल कॉलोनी अंकपात मार्ग आदि अवैध कॉलोनियों के भवन-भूखण्ड स्वामी अपने मकान प्लाट का विकास शुल्क जमा करने पहुंचे।

निगम अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को नगरकोट माता मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें वार्ड 16 अंतर्गत खंडेलवाल कंपाउंड, भुवनेश्वरी कॉलोनी के भवन-भूखंड स्वामी नियमितीकरण की कार्रवाई कर विकास शुल्क जमा कर सकेंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर