रोजगार अवसर मेले में 330 अभ्यर्थियों का चयन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस माधव कॉलेज में 25 जुलाई को प्रात: 10:30 से दोपहर 3 तक एक दिवसीय रोजगार कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान मे रोजगार मेले मे 15 संस्थाओं से सर्विस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स मार्केटिंग, एग्जीक्यूटिव मशीन वर्कर ऑपरेटर, इंश्योरेंस एडवाइजर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन मेले मे 400 अभ्यर्थियों का कैरियर मार्गदर्शन किया गया। 1020 अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा 330 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। स्वामी विवेकानंद संस्थान के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Share This Article